साहित्यकार डाॅ सविता चडढा सम्मानित
New Delhi: पंजाब नेशनल बैंक प्रधान कार्यालय नई दिल्ली द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार, पचास से अधिक पुस्तकों की लेखिका डॉक्टर सविता चड्डा को उनके नये कहानी संग्रह “मेरी लोकप्रिय कहानियां ” के लिए 14 जून को एक भव्य समारोह में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय भारत सरकार के सचिव अंशुली आर्या और पंजाब नेशनल बैंक के सीएमडी अतुल कुमार गोयल के द्वारा प्रधान कार्यालय मुख्य सभागार नई दिल्ली में सम्मानित किया गया ।उल्लेखनीय है कि सविता चड्ढा को मौलिक पुस्तक लेखन के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक द्वारा उनकी लिखी पुस्तक पर प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है । पंजाब नेशनल बैंक मौलिक पुस्तक लेखन के अंतर्गत अपने स्टाफ सदस्यों और सेवानिवृत्त सदस्यों को प्रत्येक वर्ष उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों के लिए सम्मानित करता है ।
समारोह की अध्यक्षता बैंक निर्देशक अतुल कुमार गोयल ने की, विशेष अतिथि अंशुली आर्य (सचिव गृह मंत्रालय नई दिल्ली ) मुख्य राष्ट्रभाषा कार्यपालन अधिकारी बलदेव मल्होत्रा ने पंजाब नेशनल बैंक की राजभाषा एवं साहित्यिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सविता चडढा ने पंजाब नेशनल बैंक का आभार व्यक्त किया और अपनी एक नज़्म सुना कर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया ।