चरमराई विद्युत व्यवस्था, उपभोक्ता बेहाल

  • उमस भरी गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती का खेल जारी

शिवगढ़ (रायबरेली) विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर गई है। आए दिन अघोषित विद्युत कटौती हो रही है, भीषण गर्मी में चरमराई विद्युत व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान है। उपभोक्ताओं को शेड्यूल के हिसाब से ना ही ठीक तरह से दिन में बिजली मिल पा रही है और ना ही रात में। उमस भरी भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता बिलबिलाते रहते हैं। गांवों में कम से कम 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल है। बुधवार को दिन और रात व गुरुवार को दिन में भी ठीक से विद्युत आपूर्ति नहीं हुई।

भीषण गर्मी से आमजन बेहाल रहे। गर्मी सें राहत के लिए बिजली एक बड़ा सहारा होती है, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, पारा चढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे विद्युत आपूर्ति चरमराती जा रही है। बिजली समस्या को लेकर शहर से लेकर कस्बों और गांवों में लोग परेशान हैं। वैसे तो गांवों में न्यूनतम 18 घण्टे बिजली देने के आदेश हैं। रात्रि में निर्बाध आपूर्ति के शासन से निर्देश हैं। इन सबके बावजूद ग्रामीण अंचल में शेड्यूल के हिसाब से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है।

आए दिन रात में बिजली की आंख मिचौली जारी रहती है। उपभोक्ताओं का कहना है कि रात में विद्युत कटौती का खेल जारी रहता है गहरी नींद के समय सुबह 5 बजे ही बिजली काट ली जाती है। जिसके बाद सुबह 8:30 बजे बिजली आती है 2 दिनों से तेज हवा के चलते दोपहर में बिजली गुल रहती हैं।

इस बाबत जब विद्युत विभाग के जेई रवि गौतम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्युत फाल्ट के चलते रात में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। दिन में तेज हवाओं के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित है। विद्युत फाल्ट सही हो गया है। रात में सुचारू रूप से बिजली मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *