बच्चों को उंगली पकड़ कर महिलाओं ने रैम्प पर मचाई धमाल
रिपोर्ट – अमन पांडेय
- मदर्स डे के उपलक्ष्य में राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे महिलाओं ने बच्चों की उंगली पकड़ कर मचाई धमाल।
Raebareli News : रायबरेली शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष में माताओं और बच्चों के लिए संयुक्त प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। दो चरणों में संपन्न हुए कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह का मुख्य आकर्षण बच्चों का अपनी मां के साथ ऊंगली पकड़कर रैंप वॉक रहा जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना किया। “तेरी उंगली पकड़कर चला”, “तुझे सब है पता मेरी मां” आदि गीतों पर हुई रैंप शो प्रतियोगिता मे नैनम गुप्ता और शौर्य, जसमीत कौर और प्रभुनूर की जोड़ी ने संयुक्त रूप से बाजी मारी। इसके अतरिक्त फायर फ्री कुकिंग प्रतियोगिता मे जोहा फातिमा प्रथम रहीं।
वन मिनट सिंगिंग, क्रॉफ्ट प्रतियोगिता में क्रमशः प्रियंका श्रीवास्तव तथा मल्लिका सिंह अव्वल रहीं। विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार देते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल समय-समय पर विविध मनोरंजक और शिक्षाप्रद गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करता रहता है, जो बदलते परिवेश मे अत्यंत उपयोगी है। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में पूनम सिंह, पूजा श्रीवास्तव, प्रियंका अवस्थी, डॉ. पूर्ति श्रीवास्तव उपस्थित रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा का सूक्ष्म अध्ययन कर उन्हें अंक प्रदान किए। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बताया विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी बच्चों के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल कृत संकल्पित है।
विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दिया। समारोह का संचालन सारा विल्डन द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र नाथ हरि, स्मृति, शालिनी, स्वालेहा, ज़ेबा, अजय, अमित, एना, महिमा, प्रेमलता, स्वालीन सुष्मिता, प्रतीक्षा, श्रुति, सिम्पी, साक्षी, शिवली, रमशा, नशरा, ज्योति, प्रार्थना, प्रियंका, नेहा, श्वेता, आस्था, ईशा प्रिया, कृतिका, अंकिता, शुभी, रिया, ममता, तौफीक, कैफ़ का सहयोग सराहनीय रहा।