इंदौर की तर्ज पर चमकाएंगे प्रयागराज को
- उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा। इंदौर की कंपनी सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट प्रयागराज को सफाई, स्वच्छता में बना रही प्रथम
प्रवीण सिंह चंदेल /प्रयागराज : डायरेक्टर जगताब मुख्य अतिथि उप्न किन्नर वेलफेयर बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा) का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम और मोमेण्टो से सम्मानित किया। सृष्टि कंपनी के परियोजना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने सफाई और स्वच्छता को लेकर भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी लोग शहरवासियों के साथ और सहयोग से प्रयागराज को सफाई और स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लायेंगे, इसके लिए सभी लोग कूड़ा कूड़ा गाड़ी में दें जिससे कि शहर में गंदगी न फैले और सफाई, स्वच्छता शहर में बनी रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए और सभी ने सफाई और स्वच्छता की शपथ लिया।
इसके पूर्व सृष्टि कंपनी इंदौर के परियोजना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार मौर्य और आशीर्वाद देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।उन्होंने कहा कि कंपनी के द्वारा प्रयागराज शहर में सफाई व्यापक स्तर पर हो रही है। लोगों में सफाई और स्वच्छता को लेकर जागरूकता भी बढ़ी है। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि अब जरूरत है कि हम सभी लोग मिलकर शहर को और साफ सुथरा रखेंगे जिससे कि स्वच्छता में इंदौर की तरह प्रयागराज भी प्रथम स्थान प्राप्त करें।
सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर आज बैरहना स्थित एक होटल में कंपनी ने जागरूकता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप्न किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष एम्बेसडर महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा) ने सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि इंदौर की तर्ज पर प्रयागराज को सफाई और स्वच्छता में प्रथम बनाना है। उन्होंने कहा कि सृष्टि कम्पनी प्रयागराज में कूड़ा के निस्तारण और कूड़ा के लिये जनजागरण अभियान बहुत ही मनोयोग से व्यवस्थित ढंग से चला रही है। इस कम्पनी और उसके सभी कर्मचारियों को मैं अपना आशीर्वाद देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।