ये क्या खड़ंजा की ईंट को उखड़वा ले गए प्रधान जी
सुनील कुमार /बाराबंकी : ग्रामीणों के विरोध पर जान से मार डालने की धमकी तथा फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने वाले प्रधान एवं उसके दबंग सहयोगी के विरुद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। जिस पर कोतवाली हैदरगढ़ के ज्ञानमती खेड़ा गांव निवासी ज्ञान सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह ने आज संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
दिए गए प्रार्थना पत्र में ज्ञान सिंह ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान रामनगर अरविंद सिंह ज्ञानमती खेड़ा में स्थित पुराने प्राथमिक विद्यालय भवन के मलबे से निकला 12 ट्राली ईट बिना प्रधानाध्यापक की सहमति जबरिया उठा ले गए यही नहीं गांव में लगवाई गई 100 मीटर इंटरलॉकिंग रोड से निकले पुराने खड़ंजा की 400 ईंट भी उठा ले गए यही नहीं गांव में स्थित चार बीघा बंजर की जमीन पर अपने सहयोगी ओम प्रताप सिंह उर्फ जीतू सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह का कब्जा करवा दिया है।
यही नहीं ज्ञानमती खेड़ा में स्थित पुराने मंदिर की भूमि पर जहां कि मेला लगता था उस जमीन पर भी जीतू सिंह का मकान बनवा दिया है तथा शेष जमीन पर कब्जा करवा दिया। ग्रामीणों के विरोध पर ग्राम प्रधान गांव के दबंग सहयोगी द्वारा जान से मारने की धमकी के साथ-साथ फर्जी मुकदमे में फंसवा देने की धमकी दी जाती है।