समाजशास्त्र विभाग द्वारा किया गया स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन
रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा
गाजियाबाद। मॉडल टाऊन स्थित एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद में समाजशास्त्र विभाग के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन महाविद्यालय के गुणवत्ता सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डॉ) पीयूष चौहान, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ केशव कुमार एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ आर एस यादव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ विमलेश यादव द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से सभी का स्वागत किया गया।
प्राचार्य ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम का होना हर्ष का विषय है ये कार्यक्रम विद्यार्थियों को आपस में एकजुट करने का कार्य करते है और उनकी प्रबंधन क्षमता को भी निखारते है। डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढकर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
चीफ प्रॉक्टर द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम के लिए छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की गई। कार्यक्रम में मोस्ट पॉपुलर फ्रेशर एवं मोस्ट पॉपुलर फेयरवेल के रूप में क्रमश: कैफ खान एवं मोनू गौतम को चुना गया एवं समाजशास्त्र विभाग में सबसे अधिक अंक प्राप्तकर्ता श्वेता यादव, रश्मि एवं साध्वी कनोजिया को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हुए म्यूजिकल चेयर गेम में आकाश जयंत ने जीत हासिल की। इस दौरान डॉ रेखा शर्मा, डॉ मंदिरा गुप्ता, डॉ सीमा गुप्ता, डॉ राकेश राणा एवं डॉ हेमेंद्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सनोवर खान द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियंका, अविनाश, चेतन, पूजा, शगुफ्ता, इंदु आदि का सहयोग रहा।