शिवगढ़ में अवी डायग्नोस्टिक सेन्टर खुलने से खुशी की लहर
एक ही छत के नीचे मिलेगी अल्ट्रासाउंड,लैब,इसीजी, डिजिटल एक्सरे की सुविधा
शिवगढ़,रायबरेली : नगर पंचायत के शिवगढ़ कस्बे में अवी डायग्नोस्टिक सेन्टर खुलने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। अल्ट्रासाउंड के लिए अब मरीजों को 15 किलोमीटर दूर हैदरगढ़, बछरावां नहीं जाना पड़ेगा। डायग्नोस्टिक सेन्टर के प्रबंधक आकाश चौधरी ने बताया कि उनके यहां अल्ट्रासाउंड के साथ ही लैब, इसीजी, डिजिटल एक्सरे एच.आर.एस.जी. स्कोरटम की सुविधा उपलब्ध है। एएनसी अल्ट्रासाउंड, एन.टी.एम.पी. और एण्ड डीवी, ओबीएस (रोटीन), कलर डॉपलर तीफा लेवल 2, डिजिटल इसीजी, एच.आर.एस.जी.ब्रेस्ट, एच.आर.एस.जी.नेक आदि की जांचों की सुविधा उचित रेट में उपलब्ध है। उनके यहां अनाथ, बेसहारा, जरूरतमंदों को उचित छूट प्रदान की जाएगी। ज्ञात हो कि इससे पूर्व शिवगढ़ क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड, ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध न होने की वजह से मरीज को 15 किलोमीटर दूर हैदरगढ़, बछरावां अथवा 45 से 60 किलोमीटर दूर रायबरेली लखनऊ जाना पड़ता था। जिससे संसाधनों के अभाव में मरीजों एवं तीमारदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अवी डायग्नोस्टिक सेन्टर के प्रबंधक आकाश चौधरी ने बताया कि उनके यहां कि सभी जांचे विश्वसनीय रहेंगी। राजधानी लखनऊ, रायबरेली जिला मुख्यालय से दूर नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ में डायग्नोस्टिक सेन्टर खोलने का मुख्य उद्देश्य मुख्यता मरीजों को सुविधाएं प्रदान करना है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी