ईवीएम मशीन खराब होने से 40 मिनट बाधित रहा मतदान
शिवगढ़,रायबरेली : प्राथमिक विद्यालय अछई में बनाए गए पोलिंग बूथ संख्या 281 में पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे ईवीएम मशीन खराब हो गई जिसकी जानकारी पीठासीन अधिकारी द्वारा उच्चधिकारियों को दी गई। करीब 40 मिनट बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मशीन बदलवाकर मतदान को चालू कराया।
———————–
कुम्हरावां में पीठासीन अधिकारी व अभिकर्ताओं के बीच हुई कहासुनी
समय 11:30 पर कुम्हरावां के बूथ संख्या 198 पर पीठासीन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह व पोलिंग पार्टी के कर्मचारी अपनी कुर्सी छोड़कर बगल के कक्ष में भोजन करने चले गए। वहीं मतदाता चिलचिलती धूप एवं भीषण गर्मी में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े रहे जिसको लेकर पीठासीन अधिकारी व अभिकर्ताओं में झड़प हो गई। धूप में खड़ी महिला मतदाता शिवदेवी, गीता, रीता,रामरानी ने बताया कि वोट डालने आए हैं यहां कोई मौजूद नहीं है। कुछ देर में पहुंचे पीठासीन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मतदाता नहीं थे बूथ खाली था इसलिए हम लोग भोजन करने चले गए थे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी