आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव पर जारी वोटिंग, जानिए कितना प्रतिशत हुआ मतदान?
आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। रामपुर में छह और आजमगढ़ में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं।
वहीं सुबह 9 बजे तक आजमगढ़ में 9.21% वोटिंग हुई तो वहीं रामपुर में सुबह 9 बजे तक 7.80% वोटिंग हुई। गौरतलब है कि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित होने के बाद उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद पद से इस्तीफा दिया था। दूसरी तरफ आजम खां ने रामपुर से विधायक निर्वाचित होने के बाद रामपुर लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा दिया था। दोनों के इस्तीफे से खाली हुई रामपुर और आजमगढ़ सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है।
इधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने केलिए सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। बता दें कि, उपचुनाव के नतीजे 26 जून को आएंगे।