विश्व हिन्दू परिषद हनुमान चालीसा से देगा कानपुर हिंसा का जवाब, किया ये ऐलान
कानपुर में हुई हिंसा के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद ने हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है। कानपुर में हिंसा वाली जगह पर शाम 5 बजे पाठ होगा।
कानपुर में कल हुई हिंसा को लेकर सूफी खानकाह एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर हिंसा की जांच की मांग की है। चिट्ठी में लिखा गया है कि हिंसा का तरीका PFI के पैटर्न से मिलता है। इसलिए कानपुर हिंसा की उच्चस्तरीय जांच हो।
कानपुर के नई सड़क क्षेत्र में शुक्रवार को उपद्रव के मामले में 55 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है जबकि हजार अज्ञात पर भी नजर है। पुलिस रात भर दबिश देकर अब तक 35 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने पीएसी की कई कंपनियां कानपुर में आ चुकी हैं। कानपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कानपुर में हुई हिंसा के पीछे पीएफआई या किसी अन्य संगठन की साजिश को भी खंगाला जा रहा है।
कानपुर हिंसा मामले पर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा कि हमने सुरक्षाकर्मियों को संक्षिप्त में समझाया कि सब सतर्क और सजग रहकर ड्यूटी करें। हम लोग एक रूट मार्च फूट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं ताकि आम जनता में विश्वास बने। यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि प्रशासन से बातचीत के बाद कानपुर बंद का ऐलान करने वाले संगठन ने अपने इस बंद को वापस ले लिया था, लेकिन हिंसा अचानक भड़की।