विश्व हिंदू महासंघ विभिन्न कार्यक्रमों में हुआ शामिल
कानपुर । आज बुढ़वा मंगल के दिन संकट मोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी दरबार में लाखों की संख्या में दर्शन किए। रात से मंदिर में दर्शनार्थियों का जन सैलाब बाबा बजरंग बली को दर्शन करने के लिए लाइन में लग कर किया।श्रद्धालुओं ने जगह-जगह दर्शनार्थियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें पूड़ी सब्जी हलवा खीर फल खिचड़ी चावल कड़ी आइसक्रीम छोला भटूरा डोसा पानी इत्यादि का पंडाल लगा कर गली गली में सड़को पर लोगो बुला बुला कर भोजन सहित प्रसाद वितरित किए।विभिन्न संगठनों ने जगह जगह मंदिरों में भजन कीर्तन सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा झाकी इत्यादि का कार्यक्रम किया गया। विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता मंदिरों से लेकर सड़को पर व्यवस्था को देखरेख में लगे रहे। और जगह जगह कार्यक्रमों में विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी कानपुर जगत पाण्डेय और विक्रम सिंह सेंगर गोपाल तिवारी, दिनेश प्रताप सिंह, राजन अग्निहोत्री, पंकज दुबे, बब्बन तिवारी, राघव तिवारी, सुभाष पाण्डेय , सूरज दिवाकर,पप्पू जायसवाल, सुनील कटियार, लाल सिंह, प्रमोद शुक्ला, छंगू, छुन्ना तिवारी, अनिल पाल, विपिन मिश्रा, मोहित शुक्ला सहित आयोजित भंडारा और मंदिरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।