Virtual meeting of Vishwa Hindu Mahasangh Uttar Pradesh will be held on Sunday, 1st September, on the death anniversary of Rashtrasant Avaidyanath and discussion on the provincial convention, under the chairmanship of State President Bhikhari Prajapati.

विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक आगामी 1 सितंबर दिन रविवार को राष्ट्रसंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि व प्रांतीय अधिवेशन पर चर्चा होगी, प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति की अध्यक्षता में

गोरखपुर : जय योगी जी। वर्चुअल बैठक आगामी 1 सितंबर, दिन रविवार, प्रातः 9:00 बजे।
विचारणीय बिंदु ::राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि व प्रांतीय अधिवेशन की रूपरेखा। जिला अध्यक्ष व मंडल प्रभारी अतिथियों को आमंत्रित कर लें।
विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश राष्ट्र संत अवेद्यनाथ नाथ जी की साप्ताहिक पुण्यतिथि आगामी 12 सितंबर से 18 सितंबर तक सामाजिक समरसता के रूप में मनाएगी । कार्यक्रम के तीन भाग हैं। पहले भाग में 7 दिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा आपके समक्ष प्रस्तुत की जा चुकी है, जिसमें 12 सितंबर को ब्रह्मलीन महाराज जी के चित्र पर पुष्पांजलि – श्रद्धांजलि से लेकर 18 सितंबर को दसवीं पुण्यतिथि पर 10 दीप जलाकर विदा करना।
दूसरा भाग , खिचड़ी सहभोज द्वारा वृहद हिन्दू समाज को एकजुट करना । यह महाराज जी का सबसे बड़ा कार्य था । दलित वस्तुओं में हम सहभोज का कार्यक्रम करे।
तीसरा भाग संगोष्ठी :: सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण। संगोष्ठी की तिथियों व अतिथियों के नाम आपके पास भेजे जा चुके हैं ।
जिलाध्यक्ष व मंडल प्रभारी अतिथियों को आदरपूर्वक आमंत्रित कर लें। मंडल प्रभारी व जिला अध्यक्ष आपसी सहमति से तिथियों व अतिथियों में परिवर्तन कर सकते हैं
जारी की गई सूची में मंडल प्रभारी व जिला अध्यक्ष इन नामों को जोड़ लें व आमंत्रित कर लें।श्री अखंड प्रताप सिंह प्रदेश मंत्री मुख्य वक्ता के रूप में संत कबीर नगर , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री श्री आर .सी .योगा बांदा व हमीरपुर जनपद में मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे । श्री प्रेमनाथ दुबे प्रदेश मंत्री गोरखपुर में , श्री अमित शर्मा प्रदेश मंत्री गौतम बुद्ध नगर में , श्री छेदी यादव प्रदेश मंत्री तथा श्री टुनटुन राय प्रदेश मंत्री संत कबीर नगर के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे ।
जिस जिले में कार्यक्रम हो रहा है , यदि उस जिले के पदाधिकारी उसी जिले में मुख्य अतिथि या विशिष्ट अतिथि या मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हो रहे हैं , तो कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग के साथ ही साथ संख्या बल में भी वृद्धि कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे । प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी वर्चुअल बैठकें करके अपने प्रकोष्ठ के लोगों को कार्यक्रम में सहयोग के लिए प्रोत्साहित करें ।
कुशीनगर की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अवेद्यनाथ जी महाराज जी से संबंधित पत्रक सभी मंडलों को दिए गए हैं । उन्हें 12 सितंबर से 18 सितंबर के बीच रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, कचहरी , नगरों , चौराहों व बाजारों में बटवाना है। यह ध्यान रहे, पत्रकों का दुरुपयोग न हो ।
जिला अध्यक्ष या कोई पदाधिकारी या कोई प्रकोष्ठ अपने नाम से भी पत्रक छपवाकर बंटवा सकते हैं । ऐसे साथी पत्रक के दूसरे पृष्ठ पर सौजन्य व सहयोगियों के नाम की जगह अपना नाम या अपनी टीम का नाम या सहयोगी साथी का नाम छपवाकर वितरित कर सकते हैं। पत्रक का पीडीएफ ग्रुप में डाल दिया गया है ।
बैनरों पर मंडल प्रभारी व संभाग प्रभारी के नाम व फोटो अवश्य रहें । वे जाएं या ना जाएं । धर्माचार्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री महंत आचार्य डॉक्टर हरिओम पाठक जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम खर्चीला न हो, क्योंकि आगामी 15, 16 व 17 नवंबर को प्रांतीय अधिवेशन भी होना है । अभी स्थान तय नहीं है । अधिवेशन में काफी सहयोग राशि जुटानी पड़ेगी ।
सभी मंडल व जिलों की पोस्ट बन चुकी है। कम से कम आप अपना तो व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि स्थानों पर ले जाएं ।
वर्चुअल बैठक में सभी साथी आदर पूर्वक आमंत्रित हैं। आपका, भिखारी प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष, विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *