ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ताहिर खान को अवैध कब्जा रुकवाना पड़ा महंगा

रिपोर्ट मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : मामला कुतलूपुर नर्सरी से हैं जहां ग्राम सभा की जगह पर विगत 30 वर्षों से रह रही सायरा पत्नी तिरु जोकि वेवा स्त्री भी है जिसकी जगह पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे नबी अहमद पुत्र इदरीश मोहम्मद अहमद पुत्र इदरीश जिसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ताहिर खान को मिलते हैं मौके पर जाकर के अवैध कब्जा को रुकवाने की कोशिश करने लगे जिस पर नबी अहमद और मोहम्मद अहमद निवासी कुतलूपुर नर्सरी थाना मोहम्मदपुर खाला चौकी लालपुर ने ग्राम प्रधान को जातिसूचक गाली अथवा जान से मारने की धमकी देती हुई.

वहां से खदेड़ लिया जिस पर ग्राम प्रधान ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह चौकी लालपुर पहुंचे जहां पर चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों को बुला के धारा 151 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान कर दिया परंतु दबंगई की हद तब पार हो गई जब मोहम्मद अहमद यह सब होने के बाद भी ग्राम प्रधान को बदनाम करने के लिए कप्तान के यहां लगा रहे दौड़ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कर रहे शिकायत एक जनप्रतिनिधि के ऊपर किया चुनावी रंजिश इस तरह बरसेगा ग्राम प्रधान की छवि इसी तरह होती रहेगी खराब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *