मनाया गया विहिप का 60वां स्थापना दिवस
हिन्दू हितों की रक्षा के लिए पिछले 60 वर्षों से लड़ाई लड़ रहा विहिप : अरुण त्रिवेदी
शिवगढ़,रायबरेली : नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहा स्थित नहर कोठी में विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। जिला धर्म प्रसार प्रमुख अरुण त्रिवेदी ने कहाकि विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू हितों की रक्षा के लिए पिछले 60 वर्षों से लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों में हमारे संगठन ने 7 लाख गोवंशों को बचाया है। साथ ही लव जिहाद में फसी 80 हजार बालिकाओं और महिलाओं को मुक्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज आज बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है। अगर अब भी हिंदू नहीं चेता तो आने वाला समय बहुत ही भयावह होने वाला है। हमारे देवी-देवताओं व महापुरुषों को लेकर बड़े पैमाने पर दुष्प्रचार चल रहा है। उनके बारे में अपमानजनक बातें कहीं जा रही हैं। ऐसे समय में यह हमारी जिम्मेदारी है, हम हिंदू समाज को जगाए रखें। विश्वहिंदू परिषद जिला संरक्षक हरिभजन सिंह ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना साल 1964 में जन्माष्टमी के दिन की गई थी। इसका उद्देश्य हिन्दू समाज को एकजुट करना, मजबूत करना हिन्दू धर्म की सेवा और सुरक्षा करना है. साथ ही गौहत्या और धर्मांतरण जैसे मामलों को रोकना है। इस मौके पर राष्ट्रीयस्वयं सेवक के खण्ड संचालक अमर सिंह राठौर, विश्वाहिंद परिषद प्रखण्ड अध्यक्ष अजय सिह, दिनेश सिंह भदौरिया, राकेश रावत, रामेश्वर सिंह, आनन्द गुप्ता, रामसागर सहित भारी संख्या में विश्वहिंद परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी