यूटा के पदाधिकारियों ने की नवागत खंड शिक्षाधिकारी से शिष्टाचार भेंट
- यूटा के पदाधिकारियों ने की नवागत खंड शिक्षाधिकारी से शिष्टाचार भेंट
बाराबंकी : यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के ब्लॉक हैदरगढ़ के पदाधिकारियों ने जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, ब्लॉक कार्यकारिणी से अभय प्रताप सिंह, सत्यधर द्विवेदी, मदन चौधरी आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति में दर्जनों शिक्षकों ने मंगलवार को नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ के कार्यभार ग्रहण करने पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हैदरगढ़ में स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया।
पदाधिकारियों द्वारा उक्त शिष्टाचार भेंट में विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा करते हुये यह विश्वास दिलाया गया कि विकासखंड में शिक्षकों द्वारा शिक्षण सम्बंधित पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। साथ ही भ्रष्टाचार व भयमुक्त वातावरण में शिक्षकों को कार्य करने में सहयोग की अपेक्षा भी की गयी। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा पदाधिकारियों को अपने स्तर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर रजनीश शुक्ला, बृजेंद्र मिश्रा, देवेंद्र कुमार, करुणा शंकर शुक्ला, रुद्राकान्त बाजपेयी, वेद बाजपेयी, मनोज वर्मा, प्रेमचन्द आदि पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।