नगरीय निकाय निर्वाचन सम्बन्धी बैठक सम्पन्न
रायबरेली 19 अक्टूबर 2022 : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की अध्यक्षता में आज अपने कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले व्यय की अधिकतम सीमा हेतु वस्तुओं की अद्यतन दरें रेट लिस्ट का निर्धारण करने के सम्बन्ध में उचित दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियो एवं प्रतिनिधियों ने चुनाव खर्च सीमा, मतदान केन्द्रों के निर्धारण आदि से सम्बन्धित अपने अपने सुझाव रखे। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में खर्च की सीमा के निर्धारण में महंगाई दर का ध्यान अवश्य रखा जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी दलों प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आयोग के निर्देशों के अनुपालन में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, मुख्य कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।