परिवार रजिस्टर में फर्जी नाम चढ़ने से ग्रामीणों का हंगामा, नाराज ग्रामीणों ने सचिव को बनाया बंधक
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : हैदरगढ़ विकास खंड के अंतर्गत गोसूपुर गांव में परिवार रजिस्टर में गलत नाम दर्ज करने की शिकायत के संबंध में बुलाई गई खुली बैठक में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और सचिव को घंटों बंधक बनाए रखा।काफी देर तक ग्रामीणों के असंतोष का सामना कर रहे सेक्रेटरी बैठक स्थगित कर किसी तरह सुरक्षित बाहर आने में सफल हो गए।
गोसूपुर गांव निवासी रामफेर सिंह की दो वर्ष पहले मौत हो गई थीं ।उनकी मौत से तीन वर्ष पहले ही उनकी पत्नी रामावती की मृत्यु हो चुकी थीं। ।रामफेर सिंह व उनकी पत्नी की मौत के बाद अभी हाल ही में उनके परिजनों ने ब्लॉक जाकर परिवार रजिस्टर की नकल निकाली तो पता चला कि इस परिवार रजिस्टर में मृतक रामफेर सिंह की जीवित पत्नी के रूप में इन्द्र कुमारी का नाम दर्ज हो गया है।
रामफेर के परिजनों ने इस मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से की। बी डी ओ के निर्देश पर सेक्रेटरी विन्द्रराज यादव ने मंगलवार को गांव की खुली बैठक बुलाई थी।प्रधान रोहिणी देवी की अध्यक्षता में बैठक शुरू होते ही मृतक रामफेर सिंह के परिजन व ग्रामीणों ने सेक्रेटरी को घेर लिया।उनसे पूछा गया कि रामावती व उनके पति की मौत के बाद नया नाम किस आधार पर जोड़ दिया गया।सेक्रेटरी ने बताया कि वह अभी जल्दी ही आए हैं।
उनके पहले वाले सेक्रेटरी ने यह नाम जोड़ दिया है।लेकिन बैठक में मौजूद भीड़ उनकी बात से सहमत नहीं थी।सभी ने कहा कि नए नाम को इसी समय हटाया जाए।उन्होने काफी देर तक ग्रामीणों को समझाया।इसके साथ ही कोरम का अभाव बताकर बैठक स्थगित कर किसी तरह बैठक से सुरक्षित निकलने में सफल हो गए। जबकि विंदराज यादव की इस ब्लॉक में कई सालों से तैनाती है।