जल जीवन मिशन के तहत बीडीसी, ग्राम प्रधानों का 2 दिवसीय हुआ शुरु

  • पेयजल संरक्षण के लिए ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया गया प्रेरित

शिवगढ़,रायबरेली। नमामि गंगे ग्रामीण पेयजल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित जल जीवन मिशन योजना के तहत आरना फाउंडेशन द्वारा शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में आयोजित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिवगढ़ प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह द्वारा गणेश जी की प्रतिमा पर माला चढ़कर एवं धूप दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

प्रशिक्षण के पहले दिन जल जीवन मिशन के वरिष्ठ प्रशिक्षक रमाकान्त शुक्ला ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य है जल का संरक्षण कराना है, हर घर नल,हर जल पहुंचाकर पेयजल का सदुपयोग कराना है ताकि लोगों को अशुद्ध जल पीने एवं उससे होने वाली संक्रमण बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जनप्रतिनिधियों की श्रृंखला में ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 2 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि जल जीवन मिशन में उनकी क्या सहभागिता होगी और किस प्रकार से ग्राम पंचायत में वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। तथा तेयजल के महत्व को किस प्रकार से ग्राम पंचायत और अपने क्षेत्र में प्रचारित एवं प्रसारित करेंगे।

शुक्ल ने जीवन में जल का महत्व बताते हुए कहा कि शरीर में लगभग 70 प्रतिशत मात्रा पानी की रहती है। जिससे शरीर का समुचित रूप से संचालन होता है। वहीं पानी की कमी होते ही हमारे शरीर के विभिन्न अंग प्रभावित होने लगते हैं और शरीर विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। उन्होंने बताया कि शरीर के संचालन के लिए मस्तिष्क में लगभग 85 प्रतिशत, फेफड़ों में 79 प्रतिशत, रक्त में 70 पानी की मात्रा की आवश्यकता होती है।

वर्तमान समय में भूगर्भ के गिरते जलस्तर, एवं बढ़ती हुई जनसंख्या के दबाव के कारण पेयजल संकट उत्पन्न होने लगा है। इस समस्या के निदान के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ओवरहेड ट्रैंक बनाई जा रही है। इस योजना के तहत हर घर नल लगाकर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा।

प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह ने संबोधित करते हुए कहाकि जल जीवन मिशन योजना ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगी। अब हर घर स्वच्छ पेयजल पहुंचेगा इससे हमेशा के लिए पेयजल संकट दूर हो जायेगा। रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत ने कहाकि जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले ग्राम पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान ग्रामीण को पेयजल का महत्व बताकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।

इस मौके पर एमआईएस अनुज सिंह,सूरज सिंह, कार्यक्रम समन्वयक आशीष चौरसिया, प्रशिक्षण सहायक देवेंद्र मिश्रा, शिवमोहन सिंह,प्रधान अशर्फी लाल यादव, दुर्गेश बहादुर, रामराज सिंह, रणविजय सिंह, केसरी प्रताप सिंह, महेश श्रीवास्तव, चंद्रमा प्रकाश पांडेय, मुकेश तिवारी सहित 85 प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *