रायबरेली में जननायक स्व. अखिलेश सिंह को श्रद्धांजलि, बहन पूनम सिंह ने किया भंडारे का आयोजन – उमड़ा जनसैलाब”
रायबरेली।जननायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह की छठवीं पुण्यतिथि पर रायबरेली की धरती एक बार फिर भावुक हो उठी। शहर के गुरु तेग बहादुर मार्केट में उनकी छोटी बहन एवं कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि समारोह एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद पूनम सिंह ने अपने बड़े भाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने अखिलेश सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पूनम सिंह ने भावुक होते हुए कहा – “आज रायबरेली का हर व्यक्ति अपने जननायक को याद कर भावुक है। बड़े भैया गरीबों और मजलूमों के मसीहा थे। उनकी पुण्यतिथि पर हमें केवल श्रद्धांजलि देने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रण लेना होगा।”
श्रद्धांजलि सभा में अनेक गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। मंच से विभिन्न नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विशिष्ट अतिथियों ने विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह की स्मृतियों को नमन करते हुए उनके जनसेवी जीवन को याद किया।
इस मौके पर गीता सिंह, ममता सिंह, एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव, सभासद एसपी सिंह, सबिस्ता ब्रजेश, पुष्पा यादव, हसीना बानो, डॉ चंपा श्रीवास्तव, डॉ संतलाल, व्यापारी नेता पंकज मुरारका, राजा हर्शेन्द्र सिंह, प्रभाकर गुप्ता, नागेंद्र परिहार, नाज प्रतापगढ़ी, मारूफ रायबरेलवी, अशोक परिहार, संतोष कुमार, एडवोकेट अभिषेक चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण जननायक के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम का सफल संचालन तारीफ खान ने किया।
