Tree plantation will have to be done to maintain environmental balance: BDO

पर्यावरण सन्तुलन बनाए रखने के लिए करना होगा वृक्षारोपण : बीडीओ

अभियान चलाकर ब्लॉक परिसर में किया गया वृक्षारोपण

शिवगढ़,रायबरेली :  वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में खण्ड विकास अधिकारी बाबूलाल वर्मा, एडीओ पंचायत मोहित सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण अभियान में शामिल ग्राम विकास तरुण सिंह, सुमित वर्मा, सतीश कुमार, भोलेंद्र वर्मा,मनोज शर्मा, टोकन वर्मा, अंजली वर्मा, दीपिका आदि लोगों ने पेड़ लगाकर वृक्षारोपण के प्रति संदेश दिया। खण्ड विकास अधिकारी बाबूलाल वर्मा ने ब्लॉक में तैनात कर्मचारियों को वृक्षारोपण के प्रति सचेत करते हुए कहा कि पेड़ लगाने के साथ ही लगातार उनकी देखरेख करें।

श्री वर्मा ने कहाकि शहरीकरण एवं बढ़ती जनसंख्या के कारण एक ओर जनसंख्या घनत्व बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर गांव से लेकर शहर तक पेड़ों की संख्या घटती जा रही है जिसके चलते पर्यावरण असन्तुलन बढ़ता जा रहा है। पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। एडीओ पंचायत मोहित सिंह ने सभी से वृक्षारोपण की अपील करते हुए कहा कि साल में कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाएं। पेड़ हमें उपहार स्वरूप प्राण वायु देते हैं, पेड़ों के बिना जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संकटकाल में उत्पन्न हुए ऑक्सीजन संकट से हम सभी भली-भांति परिचित हैं यदि आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन संकट से बचाना है तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। अंजली वर्मा ने कहा कि पेड़ लगाना किसी पुनीत कार्य से कम नहीं है पेंड़ बगैर भेदभाव के सभी को शीतल छाया एवं प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *