दीवार के मलबे में दबकर 2 बकरियों की दर्दनाक मौत
- बेरहम बारिश ने बेसहारा विधवा महिला पच्चो पर ढाया कहर
- शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव की घटना
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत बरियारपुर में बारिश के कहर से मिट्टी की बनी दीवार और उस पर रखा छप्पर गिरने से दीवार के मलबे में 7 बकरियां दब गई जिसमें से 2 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे पशुचिकित्साधिकारी डॉ.इंद्रजीत वर्मा ने जख्मी बकरियों का इलाज करने के साथ ही मृत बकरियों का पोस्टमार्टम कर पीएम रिपोर्ट संबंधित विभाग एवं तहसील प्रशासन को भेज दी है।
जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत बरियारपुर गांव में पच्चो पत्नी स्वर्गीय कंधई रावत जो आधा दर्जन से अधिक बकरियों को पालकर उन्ही के सहारे अपना जीवन यापन कर रही थी। हर रोज की तरह बकरियां कच्ची मिट्टी की दीवाल के सहारे रखे छप्पर के नीचे बंधी थी। तभी बारिश के कहर से मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे छप्पर सहित दीवार बकरियों के ऊपर गिर गई।
चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों द्वारा जब तक छप्पर और दीवार के मलबे को हटाकर बकरियों को बाहर निकाला गया तब तक 2 बकरियों की मौत हो चुकी थी, वहीं हादसे में पांच बकरियां घायल हो गई। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान राजकुमार यादव ने शिवगढ़ पशु चिकित्साधिकारी डॉ.इंद्रजीत वर्मा और हल्का लेखपाल शिव प्रकाश मौर्या को सूचना दी। सूचना पर अपनी टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी डॉ.इंद्रजीत वर्मा ने जख्मी बकरियों का इलाज करने के साथ ही मृत बकरियों का पोस्टमार्टम कर पीएम रिपोर्ट तहसील प्रशासन एवं संबंधित विभाग को भेज दी है।
पशु चिकित्साधिकारी डा.इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि दीवार के मलबे में दबने से 2 बकरियों की मौत हुई है। जिसमें एक बकरी दो-चार दिन में बकरी बच्चा देने वाली थी। हल्का लेखपाल शिव प्रकाश मौर्या ने बताया कि हुए नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है, तहसील प्रशासन द्वारा आपदा राहत विभाग से पीड़िता पच्चो को हर सम्भव मदद दिलाई जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी