यातायात उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने हैदरगढ़ मुख्य चौराहे पर एक बहादुरी व मानवता की मिसाल कायम की
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिला के हैदरगढ़ मुख्य चौराहे पर यातायात उप पुलिस निरीक्षक ने बहादुरी मानवता की मिसाल कायम की,आपको बता दें कि नगर पंचायत हैदरगढ़ के मुख्य चौराहे पर तैनात यातायात उप पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने वर्दी की प्राथमिकता सामाजिक अव्यवस्था फैलाने वालों के प्रति कड़ी कार्रवाई होती है फिर चाहे वह पुलिस बॉर्डर पर तैनात हो या शहर के किसी चौराहे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध रहती है।
ऐसा ही एक मानवीय व बहादुरी का चेहरा उस समय देखने को मिला जब हैदरगढ़ मुख्य चौराहे पर एक कार अचानक बंद हो गई जिससे भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न होने की स्थित में हो गई थी, लेकिन यातायात उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मानवता व बहादुरी तथा होशियारी के साथ तत्काल प्रभाव से उस बंद हुई कार को धक्का लगा कर रोड किनारे किया और गंभीर यातायात प्रभावित होने से बड़ी सूझबूझ के साथ बचा लिया , ऐसे ही बहादुर और मानवता को मिसाल देने वाले यातायात पुलिस उप निरीक्षक प्रत्येक चौराहे पर हों तो यातायात प्रभावित होने से हमेशा बचाया जा सकता है, यातायात उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह का कहना है कि कोई भी समाज इतना ही शभ्य क्यों ना हो असामाजिक तत्व प्रत्येक स्थित में विद्यमान रहते हैं, बड़ी संख्या में वाहन चालक सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करते हैं, जागरूकता की कमी अथवा अज्ञान के कारण हर दिन लाखों बेगुनाह लोग सड़क दुर्घटना में अपना जीवन गवां देते हैं, ऐसी स्थिति में अव्यवस्था फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा,
सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि,
हम तो दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिधर भी चल पड़ेंगे रास्ता बन जाएगा,