व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग

शिवगढ़,रायबरेली। विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर विद्युत उप केंद्र शिवगढ़ पहुंचे व्यापारियों ने महराजगंज उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब हो कि रविवार को दोपहर 1 बजे आक्रोशित व्यापारियों ने भारी संख्या में विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ पहुंच कर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर मौजूद थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने व्यापारियों को समझाते- बुझाते हुए यह कहा कि जल्द ही बाधित विद्युत आपूर्ति चालू हो जाएगी। लेकिन उसके बावजूद व्यापारी संविदा कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर व्यापारी अड़े रहे अपराहन 2 बजे विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ पहुंचे महराजगंज उप जिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव को शिवगढ़ व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर संविदा कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। आक्रोशित व्यापारियों का कहना था कि संविदा कर्मियों ने जानबूझकर जगह-जगह तार खोल दिए ताकि जनता परेशान हो और सरकार की बदनामी हो ।व्यापारियों का कहना था कि जांच कर विद्युत फाल्ट करने वाले विद्युत कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्यवाही होनी चाहिए।

इस मौके पर व्यापारी राकेश त्रिवेदी,  जय अवस्थी, दीपक तिवारी, जय अवस्थी ,राहुल, अंकित ,अतीक अहमद, सुनील, विपिन सिंह सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

64 घण्टे बाद दर्जनों गांवों में हुई विद्युत आपूर्ति

विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ के बैंती फीडर में करीब 64 घण्टे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। चरमराई विद्युत व्यवस्था के चलते शिवली, जयचंद,बैंती, देहली, जगन्नाथपुर, सूरजपुर, नेमलापुर, कुम्भी, दौलतखेड़ा, पूरे तिलकराम, दुर्गा खेड़ा ,रायपुर सहित दर्जनों गांव में करीब 64 घंटे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। जिसको लेकर शनिवार को सायंकाल उपभोक्ताओं ने बैंती में विद्युत पोल से नीचे तार मिलने एवं जंफर खुले मिलने पर खेत में विद्युत पोल के पास खड़े होकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को कुछ फीडरों में कुछ घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति शुरू रही किंतु शुक्रवार की रात्रि करीब साढे 9 से रविवार को करीब करीब ढाई बजे तक क्षेत्र के सभी फीडरों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही।

रविवार को ढाई बजे के बाद विद्युत आपूर्ति होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। विद्युत आपूर्ति बहाल कराने में शिवगढ़ पुलिस का बड़ा योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *