शिवगढ़ में बनेगा पर्यटक थाना, कई भाषाओं को जानने वाले पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
-
पर्यटक थाना बनने से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा
-
पर्यटक थाना बनाए जाने के लिए भेजा गया शासन को प्रस्ताव
रायबरेली। विकास क्षेत्र शिवगढ़ में ऐसा थाना बनेगा जिसमें पर्यटन के ज्ञान का खजाना होगा। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को यहीं से जिले के इतिहास-भूगोल सहित अन्य जरूरी जानकारियां उपलब्ध हो जाएंगी। यह पर्यटक क्षेत्र के भवानीगढ़ में स्थापित होगा। इसमें जिन पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी उन्हे हिदी, अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं की जानकार होगी। जो टूरिस्टों से संवाद स्थापित करने के साथ ही उनकी सुरक्षा का ख्याल रखेंगे। जिसकी कवायद शुरू हो गई है।
ज्ञात हो कि रायबरेली जिले में पर्यटन के लिहाज से डलमऊ और शिवगढ़ का नाम सबसे पहले आता है। डलमऊ धार्मिक नगरी है, जो कि गंगा किनारे बसा है। जहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। जहां घाट के करीब ही कोतवाली बनी है, इस लिहाज से डलमऊ की जगह शिवगढ़ को वरीयता दी गई है। यहां स्थित पूर्व एमएलसी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह का शिवगढ़ राजमहल महेश विलास पैलेस हेरिटेज के साथ ही यूपी के 6 प्रसिद्ध राज महलों में से एक है।
शिवगढ़ राजमहल मुम्बई मायानगरी बन चुका है जहां अक्सर धारावाहिक, वेब सीरीज, एल्बम, भोजपुरी अथवा बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। जहां अब तक मिट्टी धारावाहिक, जागृति धारावाहिक, प्रेम चोपड़ा की फिल्म शक, नेहिया सनेहिया, ओमपुरी की बॉलीवुड फ़िल्म गांधीगिरी, पवन सिंह के गदर टू, सैफ अली खान की बॉलीवुड फिल्म बुलेट राजा, अजय देवगन की रेड, बेवसीरीज रंगबाज, गुड्डू पांडेय की वेब सीरीज मिर्जापुर, दिनेश लाल यादव निरहुआ व अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म जान लेबू का, रणवीर शौरी की फिल्म बिंदिया, जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला की फिल्म सत्यमेव जयते-2, फिल्म जनतारा सहित दर्जनों भोजपुरी, बॉलीवुड फिल्मों,बेव सिरीजों, धारावाहिकों एवं एलबमों की शूटिंग हो चुकी है। शिवगढ़ राजमहल शिवगढ़ क्षेत्र ही नहीं समूचे जनपद की शान बना हुआ है। इसके साथ ही शिवगढ़ राजमहल में कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ का ऑफिस स्थापित होने के चलते केएमसी को करीब से जानने के लिए अक्सर भारतीय एवं विदेशी शोधकर्ता यहां आया करते हैं। यहां साल के बारहों मास पर्यटक घूमने आया करते हैं। पर्यटकों की सहूलियत के मद्देनजर शिवगढ़ में पर्यटक थाना बनाए जाने की कार्ययोजना शासन को भेजी गई है। पर्यटक थाने का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है।
इस लिहाज से इस थाने में ऐसे पुलिस अधिकारी और सिपाही तैनात किए जाएंगे। जिन्हें कई भाषाओं का ज्ञान हो। इससे वे विदेश से आने वाले पर्यटकों की बात समझ सकेंगे और अपनी बात समझा सकेंगे। जिसके लिए भवानीगढ़ के पास दो बीघा भूमि का चिन्हांकन कर रिपोर्ट पुलिस कार्यालय भेजी थी। उसी के आधार पर कार्य का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। भू-अधिग्रहण के लिए डीएम को पत्र भेजा जा चुका है। पर्यटक थाना बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। इससे जिले में आने वाले टूरिस्टों को इसी थाने की पुलिस से इतिहास, भूगोल की जानकारी मिल जायेगी। शिवगढ़ थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि थाने से रिपोर्ट लगाकर भेज दी गई थी, आगे की जानकारी नहीं है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी