तीन सदस्यीय टीम ने देखी स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत

रिपोर्ट अंगद राही 

शिवगढ़,रायबरेली। भारत सरकार द्वारा अस्पतालों में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को परखने के लिए कायाकल्प योजना के तहत मिशन निदेशक लखनऊ के निर्देश पर तीन सदस्यीय डाक्टरों की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में जांच पड़ताल की इस दौरान अस्पताल में अफरा – तफरी का माहौल रहा ।

सोमवार दोपहर अस्पताल पहुंचीं तीन सदस्यीय टीम में डॉ.शशिकांत, डा.कोमल और डा.आशुतोष ने सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जांच पड़ताल की। टीम ने बारीकी से फायर किट, लेबर रूम, ट्रायज रूम, औषधि वितरण कक्ष, पैथलाजी, एनसीडीसी रूम आदि का निरीक्षण कर पूछताछ की और सही जानकारी न मिलने पर सम्बन्धित कर्मचारियों को फटकार भी लगाई l

आग बुझाने के लिए फायर किट कैसे चलाएं इस पर संबंधित कर्मचारियों को तरीका बताया। पैथलाजी में ब्लीचिंग पाउडर के गलत रख रखाव पर फटकार लगाई। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार सिंह ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव, डॉ.राकेश पांडेय, डॉ.सुनीता ,डॉ.सौरभ सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *