संकट मोचन मन्दिर में आयोजित विशाल भण्डारे में हजारों भक्तों ने चखा प्रसाद

रिपोर्ट अंगद राही 

  • श्रीराम कथा के समापन पर किया गया भण्डारे का आयोजन

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावां स्थित संकट मोचन मन्दिर में चल नहीं संगीतमयी सात दिवसीय श्री रामकथा के समापन पर मंगलवार को सुविख्यात कथावाचक पं.बृजेश शुक्ल शास्त्री जी महराज के नेतृत्व में हवन-पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

भण्डारे में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण करके मनोकामनाएं मांगी। गौरतलब हो कि 21 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित 7 दिवसीय श्रीराम कथा में कथावाचक पंडित बृजेश कुमार शुक्ला जी महराज अपनी अमृतमयी वाणी से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रहे थे। जिसके समापन पर मंगलवार को पूर्वाहन 9 से 12 बजे तक हवन पूजन एवं पूर्वाहन 1 बजे कन्या भोज से विशाल भण्डारा प्रारम्भ हुआ। जो देर रात तक चला भण्डारे में पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी।

इस मौके पर महंत राम कृष्ण दास, आनंद शुक्ला, राखी शुक्ला, शिवा शास्त्री, नरसिंह ऑटोमोबाइल लाही बॉर्डर गुमावा के प्रबंधक सूरज सिंह, लवलेश शुक्ला, सोनू, विनोद, राजेश, हरि बहादुर सिंह, राजेंद्र सिंह, अभिलाष मौर्या, हरियाणा दीक्षित, रेनू शुक्ला, दामिनी लक्ष्मण शुक्ला आदि श्रोतागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *