भण्डारे में हजारों भक्तों ने चखा प्रसाद

  • श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर कन्या भोज से शुरू हुआ भण्डारा

रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढेकवा में शीतला माता मन्दिर समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन पर हवन पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। गौरतलब हो कि ढेकवा में कथा व्यास अनूप तिवारी जी महाराज अपनी अमृतमयी वाणी से श्रोताओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करा रहे थे।

वहीं उनकी बेटी भजन गायिका प्रांशु तिवारी भजन गाकर श्रोताओं में ईश्वर भक्ति की भावना जागृत कर रही थी। इसके साथ ही कलाकारों द्वारा प्रसंग के हिसाब से भागवत कथा के बीच-बीच में सुन्दर झांकियां दिखाई जा रही थी।

17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए प्रतिदिन दोपहर और शाम को पूरा गांव उमड़ पड़ता था।

कथा प्रारम्भ होते ही श्रोतागण भक्ति रस में सराबोर होकर ऐसे झूमते, गाते और तालियां बजाते हुए भक्ति में डूब जाते थे मानो ईश्वर ने साक्षात उन्हें दर्शन दे दिए हों। कथा के समापन पर हवन पूजन विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखकर मनोकामनाएं मांगी। इस मौके पर मुख्य रूप से संतोष शुक्ला, राजकुमारी शुक्ला, धीरज मिश्रा, इंद्रेश शुक्ला, सोनू पाण्डेय, मनोज कुमार, मान तिवारी, भजन सिंह, कैलाश चंद्रा, राकेश शुक्ला, सत्रोहन पांडेय, अशोक शुक्ला, पंकज मिश्रा आदि लोग मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *