बनवारी दास बाबा के ऐतिहासिक भंडारे में हजारों भक्तों ने छका प्रसाद

  • भंडारे में कई जनपदों के भक्तों ने की शिरकत

शिवगढ़(रायबरेली) शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरी स्थित बाबा बनवारी दास की पावन कुटी में गत वर्षो की भांति ऐतिहासिक भण्डारे का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पूर्ण्य की लालसा से पहुंचे हजारों भक्तों ने प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। गौरतलब हो कि हर साल की तरह बाबा बनवारी दास की स्मृति में प्रतिवर्ष की तरह 6 जनवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

भंडारे में क्षेत्र ही नहीं कई जनपदों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। पूर्व प्रधान नन्दकिशोर तिवारी ने बताया कि पिछले 51 वर्षों से निरन्तर भण्डारे का आयोजन होता चला रहा है। भण्डारे का आयोजन हमेशा ग्रामीणों के सौजन्य से किया जाता है। जिसमें मौजूदा पिपरी प्रधान और ढेकवा प्रधान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं समाजसेवी ओम प्रकाश मिश्रा प्रतिवर्ष भंडारे में प्रसाद के लिए 5 कुंतल देशी बूंदी का दान करते हैं।

कुटी में आने वाले भक्तों को घर के लिए प्रसाद के रूप में देशी घी से बने मालपुए एवं बूंदियां वितरित की जाती है। हवन पूजन के पश्चात दोपहर 1 बजे को शुरू हुए भण्डारे में खबर लिखे जाने तक करीब 15 हजार श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर चुके थे। देर रात तक चलने वाले भण्डारे में करीब 15 से 20 हजार श्रद्धालु प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगते हैं।

शुक्रवार को आयोजित भण्डारे में प्रमुख रूप से पिपरी प्रधान अनुपमा तिवारी, राकेश बाबू तिवारी, पूर्व सैनिक राजकिशोर पूर्व केकवा प्रधान राजबहादुर सिंह,ढेकवा प्रधान प्रतिनिधि भजन सिंह, पंडित कौशलेंद्र पांडेय, कुटी के पुजारी पंडित कालिका प्रसाद,राम प्रकाश अवस्थी, ललित तिवारी, शिव मोहन सिंह, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, सुनील शुक्ला, रामदेव, संदीप पाठक, जितेंद्र पाठक, अभी जायसवाल,रतीपाल रावत सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *