जाल लगाने से उफनाई महराजगंज ड्रेन की चपेट में आई हजारों हेक्टेयर धान की फसल
- पीड़ित किसानों ने डीएम से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के असहन जगतपुर ग्राम पंचायत के रघुनाथखेड़ा गांव के पास महराजगंज ड्रेन में मछली पकड़ने के लिए लगाये गये जाल के चलते ड्रेन उफनाने से हजारों एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गई, किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाई की मांग की है।
गौरतलब हो कि अल्पी खेड़ा मजरे रानी खेड़ा के रहने वाले ग्रामीण आकाश,सुशील, वीरेंद्र ,रामचन्द्र ,धर्मवीर ,रामबरन सहित सैकड़ों किसानों ने पहले समाधान दिवस में शिकायत की जब कोई समाधान नहीं हुआ तो किसानों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर अवैध तरीके से मछली पकडने के लिए जाल लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। किसानो का कहना है कि ड्रेन में जाल डालकर बल्लायां लगा दी गई है।
जिसके कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते हजारों एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गई है। इस बारे में तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा लेखपाल को भेजकर जांच करवाई जाएगी। यदि जाल लगा पाया गया तो जाल हटवाकर जाल लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी