There was a stir after the dead body of a young man was found tied with a rope in the pond.

तालाब में युवक का रस्सी से बंधा शव मिलने से मचा हडकम्प

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां गाव की घटना

हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के लाही ग्राम पंचायत का रहने वाला था मृतक

मृतक के भाई ने अगवा कर हत्या करने का लगाया आरोप

शिवगढ़,रायबरेली :  शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुमावां में जौनपुर ब्रांच से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित भुइया तालाब में 32 वर्षीय युवक का रस्सी से बंधा हुआ गुप्तांग कटा क्षति विक्षत शव उतराता मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, मृतक के परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों पर अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक गोविन्द पुत्र दूलन प्रसाद विश्वकर्मा जो ज्ञानखेड़ा मजरे लाही, कोतवाली हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी का रहने वाला था।

मृतक के भाई रविंद्र कुमार,चचेरे भाई अर्पित कुमार ने बताया कि उनका भाई बहुत सीधा था। गांव के श्याम सिंह सहित तीन लोग मेरे भाई को मंगलवार की शाम 2 थप्पड़ मारे और घर से उठा ले गए। इसके पहले भी कई बार मेरे भाई को यह लोग मार चुके हैं। जिसकी शिकायत कोतवाली हैदरगढ़ में की गई और डायल 112 को सूचना दी गई थी सूचना पर आरोपी श्याम सिंह को डायल 112 कोतवाली हैदरगढ़ ले गई लेकिन पुलिस ने कोई बड़ा कदम नहीं उठाया यदि पुलिस समय से जाग जाती तो मेरे भाई की हत्या न होती बुधवार को प्रातः काल करीब साढे़ 8 बजे गोविंद का शव रस्सी से बंधा हुआ भुइया तालाब में उतराता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची शिवगढ़ पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर शव को हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हैदरगढ़ पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। शिवगढ़ थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस को शव सुपुर्द कर दिया गया है। मुकदमा कोतवाली हैदरगढ़ में ही दर्ज किया जाएगा। वहीं हैदरगढ़ कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी

शरीर पर मिले चोटे के निशान

मृतक गोविंद के गले,शीने, तथा शरीर पर चोट के निशान मिले हैं,परिजनों ने बताया गोविन्द के गुप्तांग को काटकर क्षति विक्षत कर दिया गया, शरीर में चोट के निशान है। जिसके हाथ रस्सी से बंधे थे। मुंह कपड़े बंधा मिला है। परिजनों एवं ग्रामीणों ने हत्याकर शव को तालाब में फेके जाने की आशंका जताई है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गोविंद की मौत से पिता दुल्हन प्रसाद,चाचा जगजीवन, मृतक की पत्नी राजकुमारी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक लोहारी का काम करके किसी तरह परिवार की जीविका चलता था। परिजनों एवं ग्रामीणों के मुताबिक मृतक सीधा-साधा एवं अल्प मंद बुद्धि था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *