सिक्योरिटी गार्ड का हाथ,पैर बंधा शव मिलने से मचा हड़कम्प
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दौलत खेड़ा मजरे कुम्भी की घटना
घटना स्थल से इनवर्टर,बैट्री, जनरेटर चोरी
शिवगढ़,रायबरेली : थाना क्षेत्र के कुम्भी में जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे गार्ड की धारदार हथियार से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर कर दी गई जिसका शव रस्सी में बंधा वहीं पर पड़ा मिला, जिसकी सूचना से क्षेत्र में हडकम्प मच गया है। वहीं मौके से इनवर्टर,बैट्री,जनरेटर चोरी हो गया है। गौरतलब हो कि कुम्भी ग्राम पंचायत के दौलतखेड़ा गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी में शिव किशोर जायसवाल निवासी बैंती व शीतला प्रसाद रावत सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे, 15 दिन मृतक शिव किशोर व 15 दिन शीतला प्रसाद बारी-बारी से दिन,रात की नौकरी करते थे रविवार को शाम करीब 6 बजे मृतक शिव किशोर टंकी पर पहुंच गया सोमवार की सुबह पता चला कि शिव किशोर की हत्या कर शव रस्सी से बांधकर वहीं डाल दिया गया और वहां से इनवर्टर, बैटरी व जनरेटर चोरी हो गया है। जिसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र ने घटनास्थल का जायजा लिया उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्य हत्या लग रही है।
जल जीवन मिशन के सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाइजर अविनाश मिश्रा ने बताया कि इनवर्टर बैट्री जनरेटर गायब है जो करीब 50000 के ऊपर का सामान था।
6 महीने से गार्ड की नौकरी कर रहा था मृतक
घर की माली हालत ठीक न होने के कारण मृतक शिव किशोर कुम्भी ग्राम पंचायत में बन रही जल जीवन मिशन की टंकी में गार्ड की नौकरी कर रहा था उसे क्या मालूम था कि जहां वह नौकरी कर रहा है वहीं उसकी हत्या हो जाएगी।
पत्नी ने जतायी हत्या की आशंका
पत्नी सरिता जायसवाल का कहना है कि उनके पति से किसी की कोई लड़ाई नहीं थी लेकिन परिवार में ही बातचीत चल रही थी इसलिए कुछ परिवार वालों ने ही उसके पति की हत्या कराई है,जिसकी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।
कैसे होंगे बिटिया के हाथ पीले
मृतक शिव किशोर के दो बेटी व दो बेटे हैं जिनमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है तो वहीं छोटी बेटी अर्चना की शादी नवम्बर माह में है। जिसकी तैयारियां चल रही थी लेकिन शिव किशोर की मौत के बाद बिटिया के हाथ कैसे पीले होंगे कमाने वाला शिव किशोर ही था।
घटनास्थल से मृतक का मोबाइल गायब
पीट पीटकर हत्या करने के बाद चोरों ने मृतक का मोबाइल भी गायब कर दिया है पुलिस जांच में जुड़ गई है।
थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह ने जहाँ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। एडिशनल एसपी ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे शिव किशोर ऑपरेटर कक्ष के बाहर लेटे हुए थे, सुबह के समय जो मृत अवस्था में पाए गए जिनके हाथ पांव बंधे हुए थे। घटना की हर पहलु से तहकीकात की जा रही है, फील्ड यूनिट,सर्विलांश की टीम लगी हुई है। एविडेंस कलेक्ट किए जा रहे हैं, जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनवर्टर, बैट्रा आदि कुछ सामान चोरी बताया जा रहा है साक्ष्य संकलित कर कार्रवाई की जाएगी।