The whole village started crying as the bier of the husband and wife got up together.

एक साथ उठी पति पत्नी की अर्थी रो उठा सारा गांव ।

नसीराबाद ,रायबरेली : नसीराबाद थाना क्षेत्र के रायपुर टोडी गांव में सोमवार को हुई हिरदयविदारक अनहोनी घटना का दिन लोग शायद ही भूल पायेंगे। चूंकि होनी को कौन टाल सकता है।होनी को क्या मंजूर था।ये किसी को पता नहीं होता। गांव में मंगलवार की दोपहर जब पति पत्नी की एक साथ अर्थी निकली तो पूरा गांव रो पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक बुजुर्ग दंपति का स्वभाव इतना अच्छा था कि लोग उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं।मृतक दंपति के हंसमुख और मिलनसार सीधे स्वभाव का पूरा गांव कायल था। यही कारण है कि उनके अपनों के बाहर होने के बावजूद गांव वाले उनका हमेशा खयाल रखते पूजा के समय सवेरे 5 बजे ही मन्दिर जाने के लिए कुछ लोग उनके घर पहुंच जाते और उन्हें साथ लेकर जाते पर सोमवार की सुबह जब गांव वाले उनके घर पहुंचे तो घर का नज़ारा ही बदला था। कुदरत ने ऐसा कहर परपाया की पति और पत्नी दोनों कंरट लगने काल की गाल में समा गए।एक साथ दो जाने चली गई।रविवार की रात फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गयी।एक साथ घर में दो मौतों को देख पूरा गांव गमगीन हो गया। मंगलवार को जब घर से पति पत्नी का एक साथ शव अंतिम संस्कार के लिए निकला तो सहसा गांव वालों की आंख से आंसू की धारा निकल पड़ी। प्रधान प्रतिनिधि पिंकू साहू,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद,राम सूरत मौर्य,दिलीप मौर्य, धून शुक्ला सहित तमाम ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और सैकडों लोगों ने उनके दाह संस्कार में पहुंच कर अंतिम विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *