चोरों ने खुद बुलाई पुलिस मुझे बचा लो साहब गांव वाले हम लोगों को मार देंगे

श्री डेस्क/बरेली : बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ताजा मामला सामने आया है |

जिसमें चोरों ने खुद 112 पर फोन करके जान बचाने की गुहार लगाई है तीन चोर गन्ने के खेत में छुप गए थे |

जिनको गांव वालों ने चारों तरफ से घेर लिया एक चोर ने 112 पर फोन करके जान बचाने की गुहार लगाई |

इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद तीनों चोरों को पड़कर थाने ले गई उनसे पूछताछ जारी है |

 

विस्तार से

बरेली जिले के अंतर्गत भमोरा स्थित एक बहुत ही रोचक घटना सामने आई है |

जिसमें चोरों ने खुद पुलिस को बुलाया |

यह  कहा कि सब हमारी जान बचा लीजिए नहीं गांव वाले हमें मार देंगे |

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीण चारों तरफ से एक गाने के खेत को घेरे हुए |

बड़ी मस्कट करने के बाद पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा पुलिस की ग्रामीणों के साथ झड़प भी हुई |

स्थिति गंभीर देखते हुए अलीगंज थाने को पुलिस ने सूचना दी मौके पर थाने का भी फोर्स पहुंच गया |

गांव वालों ने पुलिस की भी पिटाई कर दी मौके पर पकड़े गए  

दोनों चोरों को भी ग्रामीणों ने चमकर पिता उसके बाद काफी मशक्कत करने के बाद तीसरी चोर को भी पकड़ा गया |

उसे भी ग्रामीणों ने जमकर पीटा तीनों चोरों को पुलिस पकड़ कर थाने ले आई |

उनसे पूछताछ की जा रही है बताया जाता है कि तीनों ही चोर दूसरे जिले के बताई जा रहे हैं |

आपको बता दें कि पूरा मामला भैंस चोरी का है चोरों ने दो भैंसों को चोरी करके गन्ने के खेत में छुपाया था |

उनकी रखवाली कर रहे थे |

जब ग्रामीण पहुंचे तो अन्य साथी भाग निकले मौके से दो भैंस भी बरामद हुई है 

जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए |

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में ही इन चोरों का काम चल रहा है |

इन चोरों के साथ भी खाना पूर्ति करके इनको छोड़ दिया जाएगा |

पुलिस ने विश्वास जताया की पकड़े गए चोरों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी |

इनसे पूछताछ करके इनके गिरोह को भी जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा |

पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और चोरों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई|

चोरों ने खुद बुलाई पुलिस मुझे बचा लो साहब गांव वाले हम लोगों को मार देंगे |

बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ताजा मामला सामने आया है 

जिसमें चोरों ने खुद 112 पर फोन करके जान बचाने की गुहार लगाई है |

तीन चोर गन्ने के खेत में छुप गए थे जिनको गांव वालों ने चारों तरफ से घेर लिया |

एक चोर ने 112 पर फोन करके जान बचाने की गुहार लगाई |

इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद तीनों चोरों को पड़कर थाने ले गई उनसे पूछताछ जारी है |

यह भी पढ़े : 

गंगा में डूब कर दो बच्चों की मौत के मामले में मां को थाने की पुलिस पर नहीं है विश्वास

स्लग जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों ने पाकिस्तान व आतंकवाद का फूंका पुतला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *