The drain was built a month ago

एक माह पहले बना नाला,पहली बारिश में ही दीवार ढही।

नसीराबाद रायबरेली : नगर पंचायत नसीराबाद में लाखों की लागत से एक सप्ताह पहले बनी नाले की दीवाल भरभराकर ढह गई।नाले की दीवार ढहने के बाद नागरिकों ने मानक की अनदेखी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर में होने वाले विकास कार्यो में पूरी तरह घटिया सामग्री लगाई जा रही है।नगर में कार्य कराने वाले ठेकेदार तो यह भी कहते है कि जब अधिकारी सुविधा शुल्क लेते है तो मानक के अनुसार कैसे कार्य हो पायेगा।मामला है नगर पंचायत नसीराबाद के वार्ड नंबर एक मुहल्ला लाला के बजार का यहाँ पर लगभग 97 लाख रुपये की लागत से अशरफपुर मार्ग से रहीम गुजर के दरवाजे से नगर पंचायत बॉर्डर तक लगभग एक किलोमीटर मीटर जल निकासी के लिए एक सप्ताह पहले नाला का निर्माण कराया गया। पप्पू के दरवाजे के पास नाला की दीवाल भर भराकर गिर गई।नाला बनते समय वार्ड के सभासद मोहम्मद ,दिलसाद आदि सभासदों व नगर के लोगो ने अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सरोज से घटिया समग्री लगाने की शिकायत किया था।मौके पर अधिशासी अधिकारी पहुंचे भी पर उसके बाद भी मानक के अनुसार कार्य नही हुआ।और एक सप्ताह के अंदर ही नाले की दीवाल भर भराकर गिर गई। नगर के लोगो ने जिलाधिकारी से जांच करवाने की मांग की है।

सौ रुपये में 45 का होता कार्य

नाम न छापने पर कुछ ठेकेदारो का कहना है कि घटिया सामग्री न लगाऊं तो क्या घर से दू।45 प्रतिशत नगर पंचायत से लेकर जिले तक के अधिकारियों को देना पड़ता है।उसके बाद दस प्रतिशत हम भी बचाते है।समझो सौ रुपये में मात्र 45 रुपये का कार्य होता है।तो कैसे मानक के अनुसार कार्य होगा।

अधिशासी अधिकारी बोले

नगर के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सरोज ने बताया कि जांच मेरे द्वारा की गई थी।दोबारा नाला निर्माण करवाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *