एसपी साहब ! चौकी इंचार्ज के कारनामों की गवाही देना पीड़ित को पड़ रहा भारी
- परशदेपुर में एक परिवार पर पुलिस के सितम ढाने का गवाह देने वाले पीड़ित ने लगाया आरोप
रिपोर्टर :- निशांत सिंह सलोन जनपद रायबरेली
परशदेपुर / रायबरेली। यूं तो सलोन सर्किल में अपराधों पर अंकुश लगाने में एक तरफ जहां तेजतर्रार व युवा सोच से लबरेज सीओ अमित सिंह व डीह थानाध्यक्ष पंकज सोनकर सफल दिख जनता के अंदर कानून के राज का एहसास दिला रहे हैं ।
किन्तु परसदेपुर चौकी इंचार्ज आशीष तिवारी जनता को आशीष न दे उसे व्यर्थ परेशान करते नजर आ रहे हैं जिससे परसदेपुर चौकी पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है बताते चलें कि जिले के डीह थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व टि्वटर हैंडल के माध्यम से परशदेपुर चौकी में एक तबके के व्यक्ति ने सूखी गिरी डाल काट लिया था ।
जिसके चलते यदि पीड़ित की माने तो उसे रात भर थाने में बंद करके मारा गया सुबह गरीब व्यक्ति की पत्नी से ₹6000 लिए गए तब जाकर गरीब की जान बची इन कृत्यों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें पीड़ित अपने ऊपर ढाये गये सितम को बताते दिख रही है सोशल मीडिया के माध्यम से उस गरीब पीड़ित का बयान ट्विटर हैंडल माध्यम से उच्चाधिकारी को ट्यूट कर दिया गया था जिसके जवाब में सलोन क्षेत्राधिकारी को जांच मिली जांच करने आए क्षेत्र अधिकारी के पेशकार महिला से पूछताछ की तथा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर बयान दर्ज कर लिया जिसके बाद गवाह को गवाही देना इस कदर भारी पड़ गया कि परशदेपुर चौकी इंचार्ज आशीष तिवारी व कांस्टेबल रवि चौधरी एवं स्वामीनाथ दुबे पीड़िता तथा गवाह के घर पर लगातार दबाव बनाना शुरू कर दिए।
मामले की यदि गवाह देने वाले की माने तो पीड़ित से कहा गया कि अपना बयान बदल दो नहीं तो गंभीर धाराओं में जेल भेज दूंगा पुलिस प्रशासन के आतंक से डरा सहमा गवाह ने लगाई पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी तक से न्याय की गुहार लगा डाली किंतु अपनी कार्यशैली से बाज न आने वाले चौकी इंचार्ज आशीष पर गवाह ने गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया की उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते ही उसके घर में प्रतिदिन रात में तीन से चार बार दबिश देना शुरू कर दिया गया डरा सहमा पीड़ित घर से भागा भागा फिर रहा है मित्रवत व्यवहार करने का शासन से निर्देश पाने वाली पुलिस क अपनी तेज तर्रार की छवि से जाने वाले पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी इन पर कब कड़ी कार्रवाई करेंगे यह तो आने वाला समय बताएगा यह पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।