समाधान दिवस में आए मामलों के निस्तारण के लिए गठित की गई टीमें
- 10 मामलों में 1 का मौके पर निस्तारण
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना परिसर में महराजगंज क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहार की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस में आए कुल 10 मामलों में 1 का मौके पर ही निस्तारण हो गया वहीं शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दी गई है। गौरतलब हो कि समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित 9, पुलिस से संबंधित एक मामले को मिलाकर कुल 10 मामले आए थे। जिनमें पुलिस से संबंधित मामले का मौके पर ही निस्तारण हो गया वहीं राजस्व से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीमें गठित कर दी गई हैं। इस मौके पर थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता व क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










