अनाज घटतौली को लेकर गठित टीम ने जांच कर हकीकत परखी
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : अनाज घटतौली को लेकर गठित टीम ने जांच कर कार्ड धारकों से पूछताछ कर सत्यापन किया सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरावां स्थित कोटे की दुकान पर रामसनेहीघाट के पूर्ति निरीक्षक अधिकारी संजय कुमार व सुनील कुमार गौतम की संयुक्त टीम ने जांच कर हकीकत परखी और अनाज लेने आए कार्डधारक शिवकुमार,मनोज कुमार,भवानी शंकर, ननकुन्ने से बात चीत की और अभिलेखों का सत्यपान भी किया।
कार्डधारकों ने सही राशन समय पर उपलब्धता की बात कही जिससे टीम वहां से संतुष्ट दिखी इस मौके पर गोपीनाथ द्विवेदी, शंकर तिवारी रामकुमार मिश्रा, बाबूलाल अवधेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।











