शिक्षक समस्याओं का हो शीघ्र निस्तारण-लोकतंत्र शुक्ल

बछरावां-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी एवं शिक्षक अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 सितंबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायबरेली के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, अध्यापकों के पदोन्नति, चयन वेतनमान संबंधित तमाम मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

कार्यकारी अध्यक्ष लोकतंत्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली सहित अन्य जायज मांगों को लंबे समय से शिक्षक अपने स्तर से उठा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। इसकी वजह से शिक्षकों में आक्रोश है। इन्हीं सब बातों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन करने का कार्यक्रम बनाया है।संघ के कोषाध्यक्ष राम प्रकाश ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग हमारी प्रमुख तथा सर्वप्रथम मांग है,जब भी हमारे नेतृत्व की सरकार से वार्ता होगी तब सबसे पहले पुरानी पेंशन पर वार्ता होगी और केवल पुरानी पेंशन पर निर्णय होगा, वर्षों से बेसिक के शिक्षकों की तमाम समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ,इसके साथ-साथ तमाम ऐसे औचित्यहीन व नियमविरुद्ध आदेश लादे जा रहे हैं जो बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के मान-सम्मान व हित पर सीधा आघात है।संघ के सरंक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि नित नये-नये मनमानीपूर्ण आदेशों के कारण शिक्षकों की मानसिक दशा व पीडा का अहसास है,इसीलिए आंदोलन की पुनः शुरुआत की गई है।श्री शर्मा ने कहा कि जनपद स्तर पर भी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, मंत्री मुकेश द्विवेदी ,कोषाध्यक्ष आशुतोष शुक्ल एवम उनकी कार्यसमिति द्वारा हमेशा आपके मान-सम्मान,आपके हितों,आपकी भावनाओं,आपकी पीडा का सम्मान करते हुये आपकी लड़ाई को अपने मान-सम्मान की लड़ाई मानकर संघर्ष किया है और सफलता भी प्राप्त की है,वर्तमान समय मे शिक्षकों के शोषण की मंशा से समस्याओं को वर्षों से निस्तारित नहीं किये जाने से सभी शिक्षक आक्रोशित हैं,।संघ के संयुक्त मंत्री प्रशांत मोहन ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ दिनांंक 04 सितम्बर को आपके आक्रोश को ऐसा मंच दे रहा है,जहां पर आपकी पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों के साथ-साथ जनपद स्तरीय समस्याओं के समाधान का रास्ता खुलेगा,इसलिए जनपद के समस्त सम्मानित शिक्षक भाइयों और बहनों से अनुरोध है कि अपने सम्मान और अधिकार की रक्षा के लिए, शोषण,उत्पीड़न और भ्रष्टाचार से बचने के लिए शत-प्रतिशत संख्याबल मे उपस्थित होकर संगठन की ताकत को इतना मजबूत करिये कि दुबारा कभी कोई आपकी समस्याओं को अनदेखा करने का साहस न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *