शिक्षक पर छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप
अंगद राही /शिवगढ़(रायबरेली) थाना क्षेत्र के एक कम्पोजिट विद्यालय में आठवीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शनिवार को कक्षा 8 की छात्रा छुट्टी होने के बाद घर पहुंची तो छात्रा ने अपनी मां से अध्यापक द्वारा अश्लील हरकत करने के विषय में बताया। जैसे ही छात्रा के परिजनों को यह बात पता चली परिजन आग बबूला हो गए भारी संख्या में परिजन व गांव के लोग सोमवार को कंपोजिट विद्यालय पहुंच गए कंपोजिट विद्यालय में मौजूद अन्य अध्यापकों ने किसी तरह सुबह समझौता कराया बुधवार को छात्रा के पिता ने थाने में तहरीर दी जिसमें यह दर्शाया गया है कि मेरी पुत्री के साथ वहां के अध्यापक द्वारा असली हरकत की गई। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर देर रात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। विद्यालय के आरोपी शिक्षक से जब जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि फर्जी तरीके से आरोप लगाया जा रहा है।इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।