आत्मनिर्भर बनाने के लिए 26 महिलाओं को दिया गया सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण

रिपोर्ट अंगद राही 

  • रायपुर नेरुवा की 26 और महिलाएं बनी आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी

शिवगढ़,रायबरेली। वर्षों से विकास में अग्रणी शिवगढ़ क्षेत्र के  रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत के सार्थक प्रयासों से रायपुर नेरुवा ग्राम पंचायत की 26 युवतियों एवं महिलाओं का 6 दिवसीय सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण पूरा हुआ। गौरतलब हो कि महिलाओं, युवतियों को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए आईटीआई परिसर में स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में जिला उद्योग प्रबंधक नेहा सिंह के नेतृत्व में रायपुर नेरुवा ग्राम पंचायत की 26 युवतियों महिलाओं को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण उपरान्त जिला उद्योग प्रबन्धक नेहा सिंह व लखनऊ मण्डल की जिला उद्योग मण्डलीय अधिकारी तनुजा सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित गया। सकुशल प्रशिक्षण पूरा होने पर ग्राम प्रधान रतीपाल रावत ने प्रदेश सरकार व जिला उद्योग प्रबन्धक नेहा सिंह, लखनऊ मण्डल की जिला उद्योग मण्डलीय अधिकारी तनुजा सिंह के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहाकि खुशी की बात है कि आज ग्राम पंचायत की 26 और महिलाएं, युवतियां स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी ग्राम पंचायत की 25 युवतियों एवं महिलाओं को 15 दिवसीय सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा चुका है।

जिला उद्योग प्रबंधक नेहा सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं एवं युवतियां आसानी से ऋण प्राप्त करके अपना उद्योग स्थापित कर सकती हैं। इस प्रकार से वे आसानी से परिवार की जीविका चलाने के साथ ही समाज में सम्मानजनक स्थान अर्जित कर सकती हैं।

इस मौके पर रितेश सिंह, हरिशंकर प्रजापति, मास्टर ट्रेनर, प्रशिक्षणार्थी रंगोली,शोभावती, संजू , सुषमा, पूनम, रामरानी, ममता, श्वेता कुमारी, मालती, रीता,प्रेमा, मिथिलेश, रामेश्वरी,शोभादेवी,गीता,अल्का, कौशल्या,रेखा, श्यामदुलारी, संगीता, मनीषा,मीरादेवी, राखी आदि महिलाएं एवं युवतियां उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *