बाराबंकी – घर के बाहर रखे छप्पर में अचानक लगी आग
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : घर के बाहर रखें छप्पर में अचानक आग लग गई। पीड़ित ने पड़ोसी गांव के युवक पर फूंकने का आरोप लगाया है। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर लोगों से पूछताछ की है।
सुबेहा थाना क्षेत्र के अहिरन सरैया मजरे रोहनामीरापुर में प्रकाश यादव पुत्र सुखनंदन का गांव के बाहर छप्पर रखा हुआ है। शुक्रवार देर शाम अचानक छप्पर से लपटें उठने लगी। ग्रामीणों आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पीड़ित राम प्रकाश यादव का कहना है कि पड़ोसी गांव रोहनामीरापुर के पवन कुमार तिवारी से उनका जमीनी विवाद चल रहा था। उन्होंने देर शाम छप्पर में आग लगा दी है। जिससे छप्पर में भवन निर्माण के रखीं सीमेंट,पशुओं का चारा सहित हजारों का नुक़सान हो गया है।सुबेहा थाना प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि मौके पर जाकर घटना की छानबीन की जा रही है।