Students forced to study by candlelight due to unannounced power cuts

अघोषित विद्युत कटौती से कैंडल के उजाले में पढ़ाई करने को मजबूर छात्र छात्राएं

बिजली की आंख मिचौली से चौपट हो रहा छात्र-छात्राओं का भविष्य

शिवगढ़,रायबरेली :  उमस भरी भीषण गर्मी में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से जहां उपभोक्ता बेहाल हैं। वहीं पढ़ाई के समय, सुबह, शाम दोपहर विद्युत कटौती होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। कोर्स एवं होमवर्क पूरा करने के लिए छात्र-छात्राएं कैंडल अथवा कड़वे तेल के दीपक के उजाले में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। इसके साथ ही रात में बिजली की आंख मिचौली से छात्र-छात्राओं की नींद पूरी नही हो पाती है जिससे सुबह विद्यालय के तैयार होते समय छोटे बच्चे चिड़चिड़ापन महसूस करते हैं। मंगलवार की देर शाम क्षेत्र के नरायनपुर में कैंडल के उजाले में पढ़ाई करते मिले छात्र कार्तिक, साकेत, गौरी , प्राची ने बताया कि पढ़ाई के समय न तो शाम को बिजली रहती है और न ही सुबह बिजली रहती है। दोपहर बाद विद्यालय से वापस लौटने पर भी बिजली गुल रहती है जिसके चलते उमस भरी गर्मी में पसीना बहने से पढ़ाई नहीं हो पाती है, ऐसे में मजबूरी वस सुबह शाम कैंडल के उजाले में पढ़ाई करनी पड़ती है। भवानीगढ़ के रहने वाले छात्र अर्पित गुप्ता ने बताया कि बिजली की आंख मिचौली से पढ़ाई नहीं हो पा रही है, पढ़ने बैठो तो बिजली गुल हो जाती है। जगदीशपुर के रहने वाले अंजनी अग्निहोत्री, राजापुर के रहने वाले दीपक अवस्थी, कुशलगंज के रहने वाले राघवेंद्र शुक्ला का कहना है कि 24 घण्टे में ठीक तरह से 10 घण्टे भी विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के टेस्ट चल रहे है बगैर बिजली के बच्चे कैसे पढ़ाई करें। इससे अच्छा तो पिछली सरकारों में था कम से कम मिट्टी का तेल तो मिलता था जिससे चिराग अथवा लैंप के उजाले में बच्चों की पढ़ाई हो जाती थी। छात्रा खुशी ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं के घर में इनवर्टर लगा है उनकी तो पढ़ाई तो हो जाती है, गरीब छात्र – छात्राओं को तो उजाले में खाना तक नहीं नसीब हो पा रहा है ऐसे में पढ़ाई कैसे करें।

विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ में तैनात जेई रवि गौतम का कहना है कि गर्मी बढ़ने पर बिजली की खपत बढ़ जाती है। जिसके चलते ट्रांसमिशन से डिमांड के सापेक्ष विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती ऐसी स्थिति में ट्रांसमिशन से रोस्टिंग के हिसाब से विद्युत आपूर्ति की जाती है। महराजगंज डिविजन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति में सुधार करने की मांग की गई है, उम्मीद है जल्द ही विद्युत आपूर्ति की स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *