ट्रांसजेंडर समुदाय के संघर्ष वास्तविक
प्रवीण सिंह चंदेल /नई दिल्ली: भेदभाव, हाशिए पर होना, मिथक, बदमाशी, नाम पुकारना, लिंग आधारित हिंसा, कलंक, रूढ़िबद्धता, वित्तीय संकट, खराब मानसिक स्वास्थ्य – ये सभी ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकांश लोगों के जीवन का अभिन्न अंग हैं… एक ऐसा समुदाय जिसमें किसी भी अन्य समुदाय की तरह जबरदस्त क्षमता है, लेकिन दुर्भाग्य से, समाज के हाशिये पर धकेल दिया गया है।
इस बात को स्वीकार करके हमने साहस प्रोजेक्ट (एलायंस इंडिया) के द्वारा सही स्रोतों और मुद्दों की बेहतर समझ प्राप्त करके शुरुआत करने और एक राय बनाने की पहल की है। बाधाओं को तोड़ और एक न्यायपूर्ण और समतापूर्ण समाज को आकार देने में साहस प्रोजेक्ट(एलायंस प्रोजेक्ट) एक महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है।