नव-संवत्सर उत्सव के साथ मनाई गई अवार्ड सेरेमनी

  • जनहित सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में छायी श्रीराधा-कृष्ण की भक्ति
  • शहर की शख्सियतों को किया सम्मानित, मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पर झूमे सदस्य

प्रवीण सिंह चंदेल /आगरा : बुधवार को जनहित सामाजिक सेवा संस्थान के हिंदू नव-संवत्सर उत्सव एवं अवार्ड सेरेमनी में श्रीराधा-कृष्ण की भक्ति के रंग बिखरे। सभी उपस्थित जनों को चंदन लगाकर हिंदू नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी गई। वृंदावन की मंडली के मयूर नृत्य एवं भक्तिमय गीतों पर मस्ती, उत्साह और उमंग में हर सदस्य डूबा नजर आया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक एवं महासचिव सोनी त्रिपाठी द्वारा शहर की प्रमुख शख्सियतों को पटका पहनाकर, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि किन्नर व जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर पूजा माई चौहान, संरक्षक मनकामेश्वर मठ महंत योगेश पुरी, पंकज खंडेलवाल आरएसएस, महासचिव सोनी त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से माता रानी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। वृंदावन की मंडली द्वारा फूलों की होली और मयूर नृत्य ने बजे बरसाना में नगाड़ा, नव संवत्सर आया रे…, श्याम ए सखी रे मोर बनके…, गजब कर गई हाय ब्रज की राधा… जैसी प्रस्तुतियों से हर ओर श्रीराधा-कृष्ण की भक्ति छायी नजर आई। वृंदावन की मंडली द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। श्रीराधा-कृष्ण व अन्य मनमोहक झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रही। वहीं सोनी त्रिपाठी ने संस्था द्वारा समाज उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सभी अतिथियों ने संस्था के कार्यों की सराहना की।
इन शख्सियतों को किया गया सम्मानित जनहित सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा शहर की इन प्रमुख शख्सियतों अजय सिंघल, डॉ चेतन चौधरी, डॉ धीरेंद्र सिंह, आचार्य निर्मला मां, कुसुम महाजन, ट्रांसजेंडर रामकली नोएडा, पवन बंसल, मनोज अग्रवाल, कपिल राजपूत, बंटी ग्रोवर, कुंज बिहारी अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, श्याम भोजवानी, अंजलि कौशिक, राखी त्यागी, चंद्र प्रकाश सोनी, अनिल वर्मा, डॉ चेतन चौधरी, डॉ रजनीश त्यागी, अरविंद सिंह, राजेश अग्रवाल, नीरज निर्मल एडवोकेट, निधि चतुर्वेदी, डॉ नेहा सक्सेना, मनीष भारद्वाज आदि को सम्मानित किया गया।
यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित जनहित सामाजिक सेवा संस्थान के आयोजित समारोह में प्रमुख रूप से संस्थापक एवं महासचिव सोनी त्रिपाठी, संरक्षक किरन कुमार, डॉ हेमेंद्र पाठक एडवोकेट, पल्लवी पाठक, अभिषेक गर्ग, कपिल सिंघल, डॉ हिमांशु यादव, सरिता तिवारी, आदर्श सचान, नीतू, तुषार सक्सेना, सुजाता माथुर, अनिकेत बघेल, सीमा राना, रश्मि सारस्वत, मनीष कुमार, अक्षय चतुर्वेदी, डॉ महेश धाकड़, प्रवीन सिंह चंदेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिरदेश शर्मा, शिवम सारस्वतने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *