महुआ के हरे भरे वृक्ष को धराशाई करने वाले वन माफिया के खिलाफ वन दरोगा द्वारा कड़ी कार्यवाही
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी :महुआ के हरे भरे वृक्ष को धराशाई करने वाले वन माफिया के खिलाफ वन दरोगा द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई। दरोगा द्वारा माफिया के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे बिलंद का पुरवा कुंडवा मे वन माफियाओं द्वारा महुआ के एक हरे भरे पेड़ कों काट कर गिरा दिया गया।
ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन दरोगा अनुज कुमार सिंह ने लकड़ी को कब्जे में लेकर वन माफिया मेराज खां पुत्र इदरीश खां निवासी पूरे पठान कमेला थाना सुबेहा के ऊपर हैदरगढ़ रेंज में वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 उत्तर प्रदेश प्रकाष्ठ एवं वन उपज अभिवहन नियमावली 1978 की धारा 3 व 28 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई इस मौके पर वन दरोगा सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।











