Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशप्रदेश सरकार दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा...

प्रदेश सरकार दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा उनके चतुर्दिक विकास के लिए प्रयासरत है : सतीश चन्द्र शर्मा

मुन्ना सिंह’/बाराबंकी :  राज्यमंत्री  सतीश ने कहा कि प्रदेश सरकार विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को सशक्त बनाने का काम कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा उनके चतुर्दिक विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि संचालित समेकित विद्यालयों के माध्यम से दिव्यांग जनों को शिक्षित करने का कार्य भी किया जाए।

उक्त बातें प्रदेश के राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग  सतीश चंद्र शर्मा ने ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ेल विकास खंड बंकी में अयोजित समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का उपवास्कर एवं उपकरण वितरण शिविर को संबोधित करते हुए कही। उपकरण वितरण कैम्प का शुभारंभ राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद विभाग तथा नागरिक आपूर्ति उ.प्र.सरकार सतीश शर्मा एवं अध्यक्ष जिला पंचायत बाराबंकी राज रानी रावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया ।

उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय के निर्देशन में एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल और खंड शिक्षा अधिकारी बंकी सुषमा सेंगर, खंड शिक्षा अधिकारी देवां राम नारायण की देखरेख में किया गया। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी ऐसे विशेष बच्चों के लिए इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित कराया जाए, जिससे इनका मनोबल बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार हर संभव प्रयास कर रही है।

इस अवसर पर तहसील नवाबगंज के समस्त विकास खंड एवं विकास खंड राम नगर,दरियाबाद, बनीकोडर, पूरेडलाई, के 175 विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को उपकरण वितरण किये गये ।जिसमें 20 ट्राई साईकिल, 45 व्हील चेयर, 7 रोलेटर ,114 कान की मशीन, 4 सुगम्य केन,10 ब्रेल किट 22 सी.पी.चेयर, 14 कैलीपर दिये गए। उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते बनती थी । इसी क्रम में तहसील फतेहपुर में एवं 10 नवंबर को तहसील हैदरगढ़ में उपकरण वितरण किये जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments