स्टार इलेवन बलरामपुर ने स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 3-1 से पराजित कर कप पर जमाया कब्जा
- 67 वर्षों से राष्ट्रीय खेल हांकी को संरक्षण प्रदान कर रहा विद्यापीठ : डा.रामकुमार
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में आयोजित 67वीं ऐतिहासिक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में स्टार इलेवन बलरामपुर ने स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 3-1 से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। गौर तलब हो कि बारिश के चलते पेनल्टी स्ट्रोक के द्वारा निर्णय लिया गया। जिसमें स्टार इलेवन बलरामपुर ने 3 -1 से जीत दर्ज कराई। मैन ऑफ द मैच बलरामपुर टीम के गोल कीपर तल्विजुल रहिमान को दिया गया। वहीं मैन ऑफ़ द सीरीज स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ के दानिश को दिया गया।
फाइनल मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं विद्यापीठ के पूर्व छात्र डॉ.रामकुमार मिश्रा,श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के प्रबन्धक एवं शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, आयोजक कमेटी के अध्यक्ष एवं विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। रेफरी की भूमिका जहाँ कवि यादव, मुशीर अहमद, अजहर अब्बास, सुनील चौधरी ने निभाई। तो वहीं स्कोरर की भूमिका अनुराग श्रीवास्तव ने निभाई। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डा.रामकुमार मिश्रा व विद्यापीठ के प्रबंधक कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह द्वारा विजेता-उपविजेता टीम को कप एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. बृजेश सिंह द्वारा किया गया। डा.मिश्रा ने कहाकि विद्यापीठ पिछले 67 वर्षों से राष्ट्रीय खेल हॉकी को संरक्षण प्रदान करता चला रहा है जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
इससे ग्रामीण अंचल में छुपी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। इस मौके पर सचिव शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, भूपेंद्र,अभिषेक मिश्रा, अभयराज सरोज,सोनू सिंह,सुशील कुमार शुक्ल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, उप सचिव राज बहादुर सिंह, अरुण कुमार सिंह, अविनाश सोनकर, योगेश झा, जगत बहादुर सिंह, ओमप्रकाश, अरविंद कुमार शुक्ल, अरुण त्रिवेदी, प्रमोद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अमरीश सिंह, रामनरेश मेहता,शालू गुप्ता,रणविजय सिंह,हरिबहादुर सिंह, रामसनेही सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।