पीएमश्री केवी शिवगढ़ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया खेलकूद सप्ताह
शिवगढ़,रायबरेली : पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में खेलकूद सप्ताह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रार्थना सभा में छात्र अध्ययन तिवारी कक्षा 8 ब ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन एवं उनकी उपलब्धियों के विषय में छात्रों को बताया, इसके पश्चात छात्रों के मध्य खेलों पर आधारित एक संक्षिप्त प्रश्नोत्तरी सम्पन्न कराई गई, जिनके विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने फिटनेस के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रतिज्ञा ली।
खेल सप्ताह के अंर्तगत प्राथमिक विभाग में नींबू चम्मच दौड़, खो-खो, कबड्डी, मेढक कूद दौड़, ट्रिपल लेग दौड़, इत्यादि गतिविधियां कराई गईं।
प्राथमिक विभाग से विभिन्न खेलों में यशस्वी पंत, सावन सिंह, अविरा चौधरी, आकर्ष त्रिवेदी, मिस्ठी, गोपाल, वैष्णवी, समृद्धि पटेल, अनन्या, अनंत, सिद्धांत, शशांक, शिवा, हनी, समृद्धि सिंह, अल्फीशा, युवराज, वर्तिका, अयांश, आरोही, आनंद, सताक्षी, आरव, अनिरुद्ध आदि प्रतियोगियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
माध्यमिक विभाग के छात्रों के मध्य अंतरसदनीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, शतरंज, टेबल टेनिस, रस्साकसी, खड़े खड़े लंबी कूद, प्लैंक मुद्रा प्रतियोगिता, बाघ बकरी जैसे क्षेत्रीय खेलों को प्रतियोगिताएं कराई गई।
सभी खेलों के विजेताओं को प्राचार्य श्री मनोज कुमार जी के द्वारा मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी