महाशिव रात्रि पर स्वास्थ्य विभाग की खास व्यवस्था, शिवालयों पर तैनात रहेगी चिकित्सकों की टीम
- कावड़ मार्ग पर जगह-जगह तैनात होगी एम्बुलेंस
- Report- Upendra sharma
बुलंदशहर, 25 फरवरी 2022। महाशिवरात्रि मेले को लेकर प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है। जनपद के शिवालयों व कावड़ मार्ग पर जगह-जगह एम्बुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने कहा- महाशिवरात्रि पर हजारों शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर आते हैं। लम्बा रास्ता तय करने के कारण उन्हें कई बार चिकित्सकीय परामर्श और उपचार की जरूरत होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जनपद के कावड़ मार्गों पर जगह-जगह चिकित्सक व एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गये हैं। इसके अलावा मेले के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। सीएमओ ने कहा- मेले के दौरान सभी ध्यान रखें कि मास्क और उचित दूरी के पालन में कोई कोताही न हो।
डा. सिंह ने बताया जनपद में महाशिवरात्रि पर राजेश्वर मंदिर बुलंदशहर, सिधेश्वर मंदिर खुर्जा, अबन्तिका देवी मंदिर मुबारिकपुर आहार अनूपशहर, शिव मंदिर बैरी बारासऊ सहित शिवालयों पर हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। महाशिवरात्रि के मेले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां की गयीं हैं। जनपद के मुख्य कावड़ मार्गों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, जीवन रक्षक दवाइयों के साथ तैनात की गयी है। जगह-जगह एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी। कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी होने पर उनके उपचार की व्यवस्था रहेगी।
इसके लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को अपने क्षेत्र में शिवालयों पर चिकित्सक टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिव भक्तों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। जनपद के शिवालयों पर तैनात टीम समय-समय पर थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान चेक करेंगी। सीएमओ ने कहा महाशिवरात्रि पर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। अनुपस्थित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।