SP starts tree plantation campaign by planting trees

सपाइयों ने पेड़ लगाकर की वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत

राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रेरणा से शुरू किया वृक्षारोपण अभियान

शिवगढ़,रायबरेली : पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव की प्रेरणा से सपा कार्यकर्ताओं ने बछरावां विधानसभा के क्षेत्र के असहन जगतपुर में पेड़ लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सपा विधायक श्यामसुन्दर भारती,बछरावां विधानसभा अध्यक्ष बृजेंद्र चौधरी,ब्लॉक अध्यक्ष देशराज यादव, महासचिव देवतादीन पासवान, युवजन सभा के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश रावत आदि लोग उपस्थित रहे। ओम प्रकाश रावत ने कहाकि हो रही अंधाधुंध पेड़ों की कटान से लगातार पेड़ों की संख्या घटती जा रही है जिसके चलते दिन-ब-दिन पर्यावरण असंतुलन बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। सपा विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहाकि कोविड-19 के संकटकाल में उत्पन्न हुए ऑक्सीजन संकट से सबक लेकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। महासचिव देवतादीन पासवान ने कहाकि पेड़ों की कमी के चलते पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, यदि बढ़ता रहा प्रदूषण तो मिट जाएगा मानव ये, रो देगी ओजोन हमारी, मिट जाएगी धरती सारी, पेड़ लगाकर सभी हवा दो इस विपत्ति को वरना मिट जाएगी सृष्टि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *